बात बेबात कोई चुभने लगे तो,
बदलकर उसे मोड़ना सीख लीजे ।
ये किसने कहा होंठ सीकर के बैठो,
जरूरत पे मुँह खोलना सीख लीजे । ka meaning batao yaar
Answers
Answered by
56
(शुरुआत की दो पंक्तियों का अर्थ)
इन इन पंक्तियों के द्वारा हमें कवि बताना चाहते हैं कि अगर आपको कोई बात बोले और आपको वह बात अच्छी ना लगे और आपके दिल को चुभने लगे तो आप सामने वाले को वही बात ना बोल कर कोई अच्छी बात कहें ताकि उसको आपकी बात बुरी ना लगे।
(अन्तिम की दो पंक्तियों का अर्थ)
इन के माध्यम से कवि हमें यह बताना चाहता है कि हमें हर बार चुप नहीं बैठना चाहिए। अगर सामने वाला आपको कुछ बुरा भला कहता या आपके आत्मसम्मान पर उंगली उठाता है तो हमें अपनी चुप्पी तड़ कर उसे भी जवाब देना चाहिए।
Similar questions