बातों-बातों में
1. एक पुल के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री का आना अनारको को बेतुका लगा। क्या आप
अनारको के विचार से सहमत हैं और क्यों?
2. प्रधानमंत्री के न आने की खबर सुनकर स्कूल में कैसी प्रतिक्रिया हुई? ऐसी स्थिति में
आपके स्कूल में प्रतिक्रिया क्या होती है?
3. यदि अनारको को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलता तो वह क्या-क्या सवाल पूछती?
4. लेखक ने कहानी के माध्यम से समाज के किन-किन पहलुओं पर कटाक्ष किया है?
5. कहानी के किस-किस अंश से आपको इस कटाक्ष का आभास होता है?
chapter - anarko ka satwan din
important will mark as brainlest
Answers
bad gags vishnu bush's isbn sins snsnw nnsn
Answer:
( 1 ) एक पुल के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री का आना अनारको को बेतूका लगा हां । हम भी अनारको के विचारों से सहमत है। क्योंकि पुल बनाने में सहयोग करने वाले व्यक्तियों उसका श्रेय मिलना चाहिए ना कि किसी राजनेता को । (2) प्रधानमंत्री के ना आने की खबर सुनकर स्कूल में सभी कक्षाओं के विद्यार्थी कक्षा से बाहर आकर शोर करने लगे ऐसी स्थिति में हमारे स्कूल में हम खेल खेलने खेल मैदान में चले जाते। (3) यदि अनार को को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलता तो वह उससे पूछती आपको सब लोग जानते हैं आप भी सभी को जानते हैं । आप क्या करते हैं और आप यहां क्यों आए हैं। (4) लेखक ने कहानी के माध्यम से समाज के राजनेताओं के पहलुओं पर कटाक्ष किया है क्योंकि समाज में हुए कार्यों में जनता सहयोग करते हैं और उसका श्रेय राजनेता ले लेते हैं । (5) अच्छा लोग पुल बनाते हैं पत्थर पाल से आते हैं और पैसे भी लोग देते हैं फिर पुल का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री क्यों आ रहे हैं कहानी के इस अंश से हमें इस कटाक्ष का आभार होता है