Hindi, asked by sreyaammu, 10 months ago

बेटी बचाने की आवश्यकता क्यों है?बाथाइए।​

Answers

Answered by MemonMahin07
2

औरतें समाज का बहुत महत्वपूर्ण भाग है और पृश्वी पर जीवन के हर एक पहलू में बराबर भाग लेती है। हांलाकि, भारत में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को कारण स्त्रियों के निरंतर गिरते लिंग अनुपात ने, महिलाओं के पूरी तरह से खत्म होने के डर को जन्म दिया है। इसलिये, भारत में महिलाओं के लिंग अनुपात को बनाये रखने के लिये कन्याओं (बालिकाओं) को बचाना बहुत आवश्यक है। ये भारतीय समाज में सामाजिक जागरुकता का एक बहुत महत्वपूर्ण विषय बन गया है जिसे भारतीय युवाओं को अवश्य जानना चाहिये। छात्रों के ज्ञान और लिखने के कौशल को बढ़ाने के लिये शिक्षक उन्हें इस विषय पर कक्षा में, परीक्षा के दौरान या किसी प्रतियोगिता के आयोजन पर पैराग्राफ या पूरा निबंध लिखने के लिये दे सकते है। निम्नलिखित निबंध विद्यार्थियों के लिये विशेष रुप से बेटी बचाओ विषय पर लिखे गये है। वो अपनी आवश्यकता और जरुरत के अनुसार किसी भी बेटी बचाओ निबंध को चुन सकते है।


sreyaammu: sm wt small
Similar questions