बेटी बचाओ बेटी पढाअो पर संवाद
Answers
Answered by
0
टोंक|राजकीयकन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को नही बेटियां अनमोल है अभियान के अन्तर्गत बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। िजसमे में मुख्य अतिथि रही सभापति लक्ष्मी जैन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभापति ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 में शुरु की गई। इस योजना का लक्ष्य अधिक से अधिक संख्या में बेटियों को बचाना और उन को शिक्षित करना है 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 1000 लड़कों पर 918 लड़कियों की संख्या थी। बेटियों की कम जनसंख्या का मुख्य कारण भ्रूण हत्या, लिंग परीक्षण महिलाओं के खिलाफ अत्याचार सामाजिक बुराइयां जैसे अनेक मुद्दे हैं माता पिता अपनी बेटियों को बोझ ना समझे उन्हें पढ़ाई लिखाये शिक्षित कर के परिवार, समाज, और देश की शक्ति बनाएं।
मदरसाजिला कमेटी संशोधन लिस्ट जारी आतिशबाजी कर किया स्वागत
टोंक|राजस्थानमदरसा बोर्ड जिला टोंक कमेटी में संशोधन किया है। मदरसा बोर्ड संयोजक आसिफ अली नकवी ने बताया कि सह संयोजक शकील देशवाली, सदस्य जमान अहमद देवली, शाहिद साबरी टोंक, मोहम्मद आरिफ मालपुरा, निजाम मंसूरी ककोड़, आसिफ नागौरी मालपुरा, इश्हाक मुगल निवाई, रफीक अब्बासी टोंक, रसीद राठौड़ टोडारायसिंह, तबस्सूम जहां टोंक को शामिल किए हैं। इसमें सह संयोजक शकील देशवाली सह संयोजक बनने पर आतिशबाजी की गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन, दीपक संगत, बैणी प्रसाद जैन, असलम पहलवान, नरेश बंसल, अब्दुल रज्जाक, गुल मोहम्मद, रामावतार गुर्जर, मुकेश सैनी, विकार खान, राजेश शर्मा, तोसिफ खान आदि मौजूद थे।
Answered by
0
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन
टोंक|राजकीयकन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को नही बेटियां अनमोल है अभियान के अन्तर्गत बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। िजसमे में मुख्य अतिथि रही सभापति लक्ष्मी जैन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभापति ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 में शुरु की गई। इस योजना का लक्ष्य अधिक से अधिक संख्या में बेटियों को बचाना और उन को शिक्षित करना है 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 1000 लड़कों पर 918 लड़कियों की संख्या थी। बेटियों की कम जनसंख्या का मुख्य कारण भ्रूण हत्या, लिंग परीक्षण महिलाओं के खिलाफ अत्याचार सामाजिक बुराइयां जैसे अनेक मुद्दे हैं माता पिता अपनी बेटियों को बोझ ना समझे उन्हें पढ़ाई लिखाये शिक्षित कर के परिवार, समाज, और देश की शक्ति बनाएं।
मदरसाजिला कमेटी संशोधन लिस्ट जारी आतिशबाजी कर किया स्वागत
टोंक|राजस्थानमदरसा बोर्ड जिला टोंक कमेटी में संशोधन किया है। मदरसा बोर्ड संयोजक आसिफ अली नकवी ने बताया कि सह संयोजक शकील देशवाली, सदस्य जमान अहमद देवली, शाहिद साबरी टोंक, मोहम्मद आरिफ मालपुरा, निजाम मंसूरी ककोड़, आसिफ नागौरी मालपुरा, इश्हाक मुगल निवाई, रफीक अब्बासी टोंक, रसीद राठौड़ टोडारायसिंह, तबस्सूम जहां टोंक को शामिल किए हैं। इसमें सह संयोजक शकील देशवाली सह संयोजक बनने पर आतिशबाजी की गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन, दीपक संगत, बैणी प्रसाद जैन, असलम पहलवान, नरेश बंसल, अब्दुल रज्जाक, गुल मोहम्मद, रामावतार गुर्जर, मुकेश सैनी, विकार खान, राजेश शर्मा, तोसिफ खान आदि मौजूद थे।
टोंक|राजकीयकन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को नही बेटियां अनमोल है अभियान के अन्तर्गत बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। िजसमे में मुख्य अतिथि रही सभापति लक्ष्मी जैन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभापति ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 में शुरु की गई। इस योजना का लक्ष्य अधिक से अधिक संख्या में बेटियों को बचाना और उन को शिक्षित करना है 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 1000 लड़कों पर 918 लड़कियों की संख्या थी। बेटियों की कम जनसंख्या का मुख्य कारण भ्रूण हत्या, लिंग परीक्षण महिलाओं के खिलाफ अत्याचार सामाजिक बुराइयां जैसे अनेक मुद्दे हैं माता पिता अपनी बेटियों को बोझ ना समझे उन्हें पढ़ाई लिखाये शिक्षित कर के परिवार, समाज, और देश की शक्ति बनाएं।
मदरसाजिला कमेटी संशोधन लिस्ट जारी आतिशबाजी कर किया स्वागत
टोंक|राजस्थानमदरसा बोर्ड जिला टोंक कमेटी में संशोधन किया है। मदरसा बोर्ड संयोजक आसिफ अली नकवी ने बताया कि सह संयोजक शकील देशवाली, सदस्य जमान अहमद देवली, शाहिद साबरी टोंक, मोहम्मद आरिफ मालपुरा, निजाम मंसूरी ककोड़, आसिफ नागौरी मालपुरा, इश्हाक मुगल निवाई, रफीक अब्बासी टोंक, रसीद राठौड़ टोडारायसिंह, तबस्सूम जहां टोंक को शामिल किए हैं। इसमें सह संयोजक शकील देशवाली सह संयोजक बनने पर आतिशबाजी की गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन, दीपक संगत, बैणी प्रसाद जैन, असलम पहलवान, नरेश बंसल, अब्दुल रज्जाक, गुल मोहम्मद, रामावतार गुर्जर, मुकेश सैनी, विकार खान, राजेश शर्मा, तोसिफ खान आदि मौजूद थे।
Similar questions