Hindi, asked by anilkuma103engr, 1 year ago

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर 2 छात्रों के बीच संवाद

Answers

Answered by MrClassY
28

बेटी बचाओ संवाद लेखन

सीमा: हेल्लो जया तुमने खबर सुनी?

जया: कोन सी खबर ?

सीमा: बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना श्री नरेन्द्र मोदीजी ने शुरू की है |

जया: हाँ सुनी, मुझे बहुत अच्छा लगा बेटियों को बचाने के लिए योजना बनाई |

सीमा: इससे लोग जागरूक होंगे और बेटियों के प्रति अपने विचार बदलेंगे |

जया: सही कह रही हो , लोगों को समझना होगा बेटा हो या बेटी सब एक समान है |

सीमा: बेटियों को आगे बढ़ने का मोका देना चाहिए |

जया: पता नहीं , कब सब लोग इस सोच को बदलेंगे सब एक समान है |

Answered by bhatiamona
0

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर 2 छात्रों के बीच संवाद :

छात्र 1 : आरती तुम्हें पता है कल क्या है ?

छात्र 2 : हाँ , मुझे पता है , कल 22 जनवरी है , इसी दिन सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की गई थी |

छात्र 1 : हाँ सही कहा , यह योजना लोगों उजागर करने के लिए शुरू की गई थी ताकि लोग बेटियों को महत्व दें |

छात्र 2 : आज के समय में बहुत से लोगों की सोच बदल गई है , लोग बेटियों को पढ़ाते है | उनके सपने पूरे करने में उनका साथ देते है |

छात्र 1 : सही कह रही हो , गाँव में लोगों को सोच बदलती जा रही है , लोग बेटियों को स्कूल भेजते है , उन्हें पढ़ाने के बारे में सोचते है |

छात्र 2 : मुझे लोगों को बदलती हुई सोच को देखकर बहुत ख़ुशी होती है |

छात्र 1 : हाँ ख़ुशी की बात है , अच्छा है सोच बदलेगी तो समाज प्रगति करेगा |

छात्र 2 : हमारे स्कूल में भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ उत्सव मनाया जाएगा |

छात्र 1 : हाँ , पिछले साल भी मनाया गया था |

छात्र 2 : मैं एक कविता लिखूंगी |

छात्र 1 : बहुत अच्छी है बात है |

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/18229027

ऑनलाइन पढ़ाई पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखें​

https://brainly.in/question/4468947

परीक्षा समाप्त होने पर दो मित्रों के बीच बातचीत पर संवाद

Similar questions