बढ़ते फैशन पर माँ और बेटी के बीच संवाद
Answers
Answer:
बेटी: माँ आप गए बाज़ार से कैसा रहा आज का दिन अपने दोस्तों के साथ |
माँ: अच्छा था टीना ,तुम कब आई स्कूल से |
बेटी: माँ एम 4 बज़े आ गई थी |
माँ: आज मैंने बाज़ार में देखा फैशन कितना बढ़ गया है , लोग क्या पहनने लग गए है और फैशन करने लग गए है |
बेटी: हाँ आज के समय में ऐसा ही है सब एक दूसरे को देख कर करते है | आज कल सब बदल गया ,बढ़ते फैशन ने सब कुछ बदल दिया|
माँ: हाँ, हमारे समय में सिर्फ सूती और ऊनी कपड़े होते थे। अब सिंथेटिक के कपड़े चलने लगे हैं। व्यक्ति हर अवसर के लिए अलग डिजाईन का कपड़ा खरीदता है। खेल कूद के लिए विशेष कपड़े होते हैं। पार्टी में जाने और किसी खास अवसर के लिए अलग अलग डिजाईन के कपड़े मिलते हैं।
बेटी: माँ यही तो बात है अब सब कुछ बदल गया है | बालों से लेकर मेकप से लेकर फटी हुई जीन्स डालना सब मेकप है |
माँ: आज मुझे बहुत बुरा लगता है सब देख के कितना बदल दिया इस बढ़ते फैशन ने सबको ना समय देखती ना बड़ो का ख्याल है |
बेटी: माँ हमें पता होना चाहिए किस समय कोन सा काम करना है इसका ज्ञान होना बहुत जरूरी है |
Answer:
मां = अरे सोनम तुम आ गई।
बेटी = हां मैं अभी अभी आई और तुम कम हजार से आई।
मां= अभी कुछ देर पहले !
बेटी =तो आपने आज बाजार में क्या क्या देखा पर! क्या क्या खरीदा और आज का बाजार का अनुभव कैसा रहा |
मां = बाजार में सारे चीजें अब बदल सा गया है |हमारे समय में तो सूती और ऊनी वस्त्रों के अलावा और किसी तरह का कपड़ा नहीं था। लेकिन आज देखो कितने प्रकार फैशन कपड़े हैं। जिसे देख कर लोग उसे ही खरीदने जाते हैं ।सूती वस्त्रों को और उन्हीं वस्तुओं को तो कोई आजकल पूछता भी नहीं।
बेटी = हां मां आजकल सब बदल गया है। फटे हुए जींस फटे हुए टीशर्ट यह सब बाजार में आने लगे हैं। मेकअप ऐसा जो काले इंसान को गोरा बना दे ,और बाल इतने घूम रहे ले कि वह पूरे स्प्रिंग की तरह हो जाते हैं ।
मां= हां बेटी अब तो सब कुछ बदल गया है। इतना फैशन हो गया कि पता ही नहीं चला और हमारा दौर खत्म हो गया।
बेटी= हमें समय के साथ बदलना चाहिए