Computer Science, asked by kushwahshelesh, 1 month ago

बूटिंग प्रोसेस क्या होती है यह क्यों आवश्यक है इसको विस्तार में समझाइए ​

Answers

Answered by bhatiamona
6

बूटिंग प्रोसेस क्या होती है यह क्यों आवश्यक है इसको विस्तार में समझाइए ​ :

बूटिंग प्रोसेस : जब हम  कंप्‍यूटर स्‍टार्ट करते है , तब सीपीयू और  बायोस मिलकर कंप्‍यूटर को स्‍कैन करते है | बूटिंग से हमें पता चलता है कि मदरबोर्ड ठीक से काम कर रहा है या नहीं | इस प्रोसेस में रैम, डिस्‍पले, हार्डडिस्‍क आदि की जाँच की जाती है | यदि कंप्‍यूटर में कोई वायरस आदि हो तो वह बीप इ आवाज करके बता देता है |

कंप्‍यूटर का पावर बटन को प्रेस करके इसे शुरू किया जाता है |हार्डवेयर और सॉफ्टवेर को सुरक्षित करने , गणना करने के लिए यह प्रोसेस आवश्यक है |

  • यह कंप्‍यूटर में छोटे एरेर को ठीक करता है |
  • अपडेटस् को इंस्‍टॉल करता है |
  • रैम को साफ करता है |
  • यह मेमोरी लीक को रोकता है |
Similar questions