Hindi, asked by goutamkumartoi2069, 10 months ago

बढ़ते हुए प्रदुषण के संबंध में डॉन में दो मित्रों के संवाद (पाँच - पाँच) लिखिए I

Answers

Answered by MONUKK
1

बढ़ते हुए प्रदूषण के संबंध में डॉन में दो मित्रों के संवाद (पाँच - पाँच) लिखिए I

मित्र1: रमेश तुम कल हमारे साथ घूमने क्यों नहीं आए |

मित्र2: यार मैं कैसे आता, दीवाली के बाद पूरे शहर में प्रदूषण फैला हुआ है | मैं तो बहार साँस नहीं ले सकता|

मित्र1:  सही कह रहे हो , कल दिल्ली में ऐसा ही हाल था , कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था |

मित्र2: सब जगह प्रदूषण फैलता ही जा रहा है | यह सब हम मनुष्य ही कर रहे है , अब हमें भुगतना पड़ेगा |

मित्र1: देखा जाए तो कोई भी इंसान पैदल नहीं चलना चाहता है , सब गाड़ियों का उपयोग करते है |

मित्र2: हाँ तभी प्रदूषण तो होना ही है, दीवाली वाले दिन भी लोग नहीं माने पटाखे जलाने से यह बढ़ता ही जाएगा |  

मित्र1: प्रदूषण का बढ़ना हमारे लिए अब चिन्ता का विषय बन गया है|

मित्र2: प्रदूषण की वजह से प्रकृति का सारा संतुलन बिगड़ गया है |

मित्र1: सही है अब कुछ नहीं समय में नहीं होता है, न बारिश , न गर्मी |

मित्र2: सब मिलकर कुछ करेंगे तभी कुछ होगा |

#answerwithquality & #BAL

Similar questions