बढ़ती हुई महँगाई के बारे में रजनी और गीता के बीच संवाद लिखिए ।
Answers
Answer:
hope it helps you please mark me as brainliest
Explanation:
अनीता : मंजू, आजकल महंगाई कितनी बढ़ गई है ।
मंजू : सही कह रही हो अनीता, कोई भी खर्चा करने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है कि बहुत जरूरी हो तो ही करें ।
अनीता : सीधा-सादा खाना है और पढाई में ही इतना खर्चा हो जाता है कि और कुछ खर्चा करने की तो सोची भी नहीं जाती ।
मंजू : बिलकुल ठीक । पहले तो छुट्टी में कभी आसपास इधर-उधर चले जाते थे पर अब तो पेट्रोल और डीजल ही इतने महंगे हो गए हैं कि अब तो घूमने जाने की हिम्मत ही नहीं होती ।
अनीता : वो तो है ही । बाहर जायेंगे तो पेट्रोल-डीजल तो लगेगा ही, साथ में बाहर निकल कर बच्चों की फरमाईश भी शुरू हो जाती है । अब हर चीज के लिए बच्चों को मना भी तो नहीं किया जाता ।
मंजू : ऐसे में तो यही लगता है कि बस बच्चों को अच्छी पढ़ाई मिल जाये वही बहुत है । स्कूल की फीस भी तो कुछ कम नहीं हैं । ऊपर से ट्यूशन का खर्चा अलग ।
अनीता : हम तो पति-पत्नी दोनों कमाते हैं तो यह हाल है। जहाँ केवल एक जना ही कमाता हो तो सोचो वहाँ क्या हाल होंगे ?
मंजू : सही बात है अनीता । महंगाई तो रुकने का नाम ही नहीं लेगी हमें ही अपने शौक छोड़ने पड़ेंगे । पर कभी-कभी बच्चों को समझाना बहुत मुश्किल हो जाता है ।
अनीता : उन्ही के लिए हम लोग दिन-रात एक किये रहते हैं ।