Hindi, asked by harikrishnafab65461, 1 year ago

बेटे के आँसू कब आते है और क्यों ?

Answers

Answered by bhatiamona
7

बेटे के आँसू कब आते है और क्यों ?

यह प्रश्न अक्षर ज्ञान कविता से लिया गया है |

व्याख्या :

कविता में जब लेखिका अपने बेटे को अक्षर लिखना सिखाती है | जब बेटे को  लिखते-लिखते कठिनाईयों का सामना करना पड़ता , वह बहुत थक जाता है | बेटे के लिए  ‘क’ से लेकर ‘घ’ तक अनवरत सीखते हुए ‘ङ’ सीखने का प्रयास करना कठिन हो जाता है , बार-बार न लिख पाने के कारण वह दुखी हो जाता है , इसी कारण बेटे के आँसू आ जाते है।

Similar questions