Hindi, asked by Anonymous, 3 months ago

'बेटी के नाम पाठ के आधार पर बादशाह के डायरी लिखें।​

Answers

Answered by FlawlessHeart
39

बादशाह के डायरी

तारीख,

दिन,

आज का दिन मन दर्द से भरा था । बेटी का खत सुनकर आखें आसू से भर गयी । कई बार सुनने पर भी वह फिर सुनने की आशा मन में आयी । मेरी बेटी की क्या हालत होगी ? खत में उसने अपना दर्द नहीं बताया । हमारे दिल्लीवासियों की हालत भी बुरी है । वह मेरे लिए और मैं उनके लिए रोता हूं । कब यह सब खत्म हो जाएगा ? हमारा देश कब स्वतंत्र होगा ? खत का जवाब भी मैं ने लिखवाया । कल ही किसी भरोसे के व्यक्ति को दू । मन शोक में डूब रहा है । लेकिन मुझे यकीन है कि जरूर एक दिन देश स्वतंत्र हो जाएगा ।

डायरी का फॉर्मेट :

तारीख

दिन

सामग्री / विचार ..

..

..

..

..

Answered by kapilchavhan223
8

Answer:

__________________________

अकबर हिंदोस्तान के बड़े बादशाहों में से एक है लेकिन यह अजब ही है कि इतिहास के इस पन्ने के बारे में जितनी बातें लोगों को पता हैं, उनमें से अधिकतर न तो तथ्यों पर आधारित हैं और न तर्क पर. किस्से, कहानियों के ज़रिए या राजनीतिक-सामाजिक नज़रियों से जो प्रचार किया जाता रहा और बताया जाता रहा, लोग अकबर को वैसा ही समझते रहे.

इसी गढ़ी-मढ़ी कहानियों के भ्रम को दूर करना एक बड़ी आवश्यकता थी और इसे 20 साल के अथक परिश्रम से पूरा

_________________________

Hope it's helps..

Similar questions