Hindi, asked by 2004nipuruprikar, 1 year ago

बेटी के साथ बलात्कार और हत्या होने के बाद परिवार को किन-किन तकलीफों का सामना करना पड़ता है । इसका जिम्मेदार कौन शासन - प्रशासन - नशा या बेटा और यह कैसे रुकेगा।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

बेटी के साथ बलात्कार और हत्या होने के बाद परिवार को किन-किन तकलीफों का सामना  करना पड़ता है । इसका जिम्मेदार कौन शासन - प्रशासन - नशा या बेटा और यह कैसे रुकेगा ।

बेटी के साथ बलात्कार और हत्या होने के बाद परिवार को बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पढ़ता है |

बेटी के साथ बलात्कार और हत्या होने के बाद समाज उस परिवार को अकेला छोड़ देता है| उनका साथ देने के बजाए उन्हें ताने और आरोप लगाना शुरू कर देते है | उन्हें बुरी नजर और उनके बारे में बाते करते रहते है | उन्हें गाँव से बहार निकाल दिया जाता है | जब वह लड़की और परिवार वाले बहार जाते है तो उन्हें सब ताने सुनाते है | उन लोगों का जीवन एक कमरे में बंद तक सीमित रह जाती है |  बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , उनके परिवार वालो को , काम से निकाल दिया जाता है , बच्चों को स्कूल ने दाखिला नहीं मिलता है |  बड़े-बड़े लोग इन लोगों को दबाने की कोशिश करते है और पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज भी नहीं करने देते है |

इसका जिम्मेदार कौन शासन - प्रशासन - नशा या बेटा और यह कैसे रुकेगा ।

इसका जिम्मेदार लोग जिनकी सोच बहुत छोटी और गंदी है | जो लोग लड़कियों  को इज्ज़त नहीं देते है और उन्हें कुछ नहीं समझते है और उनकी ज़िन्दगी खराब कर देते है |  हाँ यह भी सही अमीर घरों के बेटे जिनके लिए पैसा सब कुछ और जो ऐसे काम करते है| नशा भी काफी हद तक जिम्मेदार है , लोग बेरोजगार होने के बाद नशा करते है और ऐसे गलत काम करते है |  

शासन भी इसके लिए जिम्मेदार है , जुर्म करने वाले लोगों को लटका कर रखते है | उन्हें सबक सिखाने के लिए कड़े नियमों का उपयोग नहीं करते है |

यह सब  रुकेगा  

यह  सब रुकेगा जब शासन जुर्म करने वालों को कड़ी से कड़ी सज़ा ताकी दूसरी बार उनकी हिम्मत न करें ऐसा काम करने को  | अपराधियों को जितनी जल्दी हो सके सज़ा मिलनी चाहिए , जैसे वह लड़कियों के साथ करते उनके साथ भी ऐसा करना चाहिए | केस को लम्बे समय तक नहीं लटकाना चाहिए , और जल्द से जल्द सज़ा देनी चाहिए |  

Read more on

https://brainly.in/question/14507064

Similar questions