Hindi, asked by ashish7720, 8 months ago

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ इस विषय पर अपने विचार लिखिए give me the correct answer .......................... ​

Answers

Answered by vithesh3399
64

Answer:

एक महिला अपने जीवन में माता , पत्नी , बेटी , बहन की भूमिका निभाती है। बेटी बचाओ बेटी पढाओ का उद्देश्य : इस मिशन का मूल उद्देश्य समाज में पनपते लिंग असंतुलन को नियंत्रित करना है। इस अभियान के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध आवाज उठाई गयी है। ... इस अभियान के द्वारा समाज में लडकियों को समान अधिकार दिलाए जा सकते हैं।

Hope it helps you.

Answered by vikasagawane08
24

Answer:

जैसे कोई भी गाड़ी एक पहिए से नहीं चल सकती, ऐसे ही जीवन रुपी गाड़ी भी केवल पुरुषों से नहीं चल सकती है। जीवन चक्र में स्त्री और पुरुष दोनों की समान सहभागिता है। बेटियों की घटती संख्या देश के लिए चिंता का विषय है। चूकिं यह आज का बड़ा ज्वलंत विषय है, इसीलिए प्रायः इस मुद्दे पर विचार मंत्रणाएं की जाती रहती है। इसी बात को ध्यान में रखकर और इसकी गंभीरता को समझते हुए इस पर हम कुछ निबंध प्रस्तुत कर रहें हैं।

Similar questions