Hindi, asked by shivamdixit211, 10 months ago

बीती रात कमल दल फूले का अर्थ

Answers

Answered by aarav2009kumar
0

Answer:

raat beet gai or fool khil gaye

Answered by crkavya123
0

Answer:

बीती रात कमल-दल फूले' पंक्ति में कमल - दल से अर्थ हैं कमल की पंखुड़ी ।

Explanation:

बीती रात कमल-दल फूले' पंक्ति में कमल - दल से क्या आशय हैं ?

बीती रात कमल-दल फूले' पंक्ति में कमल - दल से अर्थ हैं कमल की पंखुड़ी ।

  • निम्नलिखित कविता सोहनलाल द्विवेदी की कविता "उठो लाल" से ली गई है।
  • इस कविता में एक माँ अपने बेटे को सुबह बिस्तर से उठकर लाए हुए पानी से अपना मुँह धोने के लिए कहती है।
  • कल एक कमल के फूल की पंखुड़ियाँ खिली थीं, और उसके ऊपर बवंडर मंडरा रहा था।
  • चिड़ियाँ चहचहा रही हैं, और ताज़ी हवा चल रही है। सुबह है; उठ जाओ; सूर्य निकल चुका है, और जल उसकी किरणों में नहा रहा है।
  • फूल खिले हैं, कलियाँ खिल रही हैं।
  • माँ मेरे प्यारे लाल से फ़ौरन उठ जाने का आग्रह कर रही है ताकि तुम इतना प्यारा पल बर्बाद न करो।
  • सोहन लाल द्विवेदी (22 फरवरी 1906 - 1 मार्च 1988) एक भारतीय कवि थे,
  • जीवन और चेतना से भरी रचनाओं के इस लेखक को राष्ट्रीय कवि की मानद उपाधि प्रदान की गई। द्विवेदी जी ने महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रेरणा लेकर युवाओं के लिए किताबें भी बनाईं। भारत सरकार ने उन्हें 1969 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

अधिक जानें

https://brainly.in/question/54193433

https://brainly.in/question/12883756

#SPJ3

Similar questions