बात से जुड़े कई मुहावरे प्रचलित हैं। कुछ मुहावरों का प्रयोग करते हुए लिखें।
Answers
Answered by
25
■■'बात' से जुड़े मुहावरे और उनका वाक्य में प्रयोग:■■
१.बात का बतंगड़ बनाना - छोटी सी बात को बड़ा चढ़ाके बताना।
◆तुम रमेश की बातों पर ध्यान मत दो,उसकी तो आदत ही है बात का बतंगड़ बनाना।
२.बातों में आना- धोका खाना।
◆हिमेश तो बड़ा शातिर है अक्सर लोग उसके बातों में आ जाते है।
३.दो-टूक बात करना - साफ और स्पष्ट बोलना।
◆ मुझे तो दो-टूक बातें करनेवाले लोग पसंद हैं।
Similar questions