Hindi, asked by patelkashak55, 2 months ago

बेटी धरती पर उजियारा कैसे करेगी ?​

Answers

Answered by kushijana233
118

Answer:

बेटी पढ़ लिखकर और महेहनत कर अपने पैरो पर खड़ी होगी । बहा सारी दुनिया को देखेगी और समझेगी । इस तरह बेटी आगे बढ़ेगी और दुनिया को दिखा देगी की बहा भी बात में किसी से कम नहीं है ,

Answered by himanshu121190
0

बेटी पढ़ लिखकर धरती पर उजियारा करना चाहती हैं |

बेटी पढ़-लिखकर और मेहनत कर अपने पैरों पर खड़ी होगी। वह सारी दुनिया को देखेगी और समझेगी। इस तरह बेटी आगे बढ़ेगी और दुनिया को दिखा देगी कि वह किसी भी बात में किसी से कम नहीं है। अर्थात बेटी पढ़ लिखकर धरती पर उजियारा करना चाहती हैं |

बेटी कहती हैं कि जिस तरह आकाश में चाँद चमकता है, उसी तरह मैं धरती पर चमकूँगी और चारों ओर अपना प्रकाश फैलाऊँगी – चारों और मेरा यश फैलेगा।

मैं पढूँगी, लिखूगी और मेहनत कर आगे बढूँगी। मैं आत्मनिर्भर बनूँगी। पढ़-लिखकर मैं दुनिया के व्यवहारों को देखूगी और समशृंगी।

उपरोक्त प्रश्न से सम्बंधित अन्य प्रश्न के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

https://brainly.in/question/36882819

#SPJ3

Similar questions