बात उन दिनों की है जब बालक अंबेडकर अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी कर माध्यमिक शिक्षा के लिए हाईस्कूल में दाखिल हुए। एक दिन आप अपने भाई के साथ जा रहे थे। रास्ते में प्यास लगी। एक घर के पास गये और पानी माँगा। उस घर के मालिक ने कहा, तुम अछूत हो। हम तुम को पानी नहीं पिला सकते। उसने अपने घर वालों को भी पानी देने से मना कर दिया और दरवाजा बंद कर दिया। दरवाजे के बंद होते ही अंबेडकर को वह मार्ग मिल गया जहाँ अस्पृश्यता और असमानता मिटाकर एक नव समाज की प्रतिष्ठापना कर सकते है। 20 वीं शताब्दी के श्रेष्ठ चिंतक, ओजस्वी लेखक तथा यशस्वी वक्ता एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महाराष्ट्र प्रांत के रत्नगिरि जिले के अंबेवाड़ा गाँव में हुआ। आपकी माता भीमाबाई और पिता रामजी मालोजी सकपाल थे।
1. गद्यांश के आरंभ में बतायी गयी घटना कब घटी ?
2. अंबेड्कर ने क्या माँगा था?
3. घर के मालिक ने पानी क्यों नहीं दिया?
4. अंबेड्कर को कौनसा मार्ग मिल गया?
5. अंबेडकर का जन्म कहाँ हुआ था?
Answers
Answered by
2
Answer:
- Jb balak ambedkar apni prathmik shiksha Puri kr madhyamik shiksha ke liye dakhil huye.
- ambedkar ne pani manga tha.
- ghr ke Malik ne kha tum achoot ho.
- jaha asprishyta or asamanta mitakr ek naye smaj ki pratishtapna kr skte hai.
- unka janam maharashtra prant ke ratanguri jile ke ambevada meine hua
Similar questions