Hindi, asked by Anonymous, 10 months ago

बातचीत एक कला है इस विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए 70 से 80 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए|​















JO ISKA ANSWER BATAAEGAA MAI USE BRAINLIST AUR SAATH ME FOLLOW BHI KARUUNGAA

Answers

Answered by veenavg78
2

Answer:

बातचीत करना भी एक कला है। यह तो आपने देखा ही होगा कि कुछ लोग इतने अच्छे ढंग से बात करते है कि उनकी सभी बातें अच्छी और सच्ची लगती है।और कई लोगो का लहजा इतना खराब होता है कि वो हमारे भले के लिए भी कहे तो भी उसमे बुराई ही नजर आती है। अतः अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते है और अपने व्यक्तित्व की गहरी छाप लोगो पर छोड़ना चाहते है तो आपको बातचीत करने में कुशलता हासिल करनी होगी। एक अच्छा वार्ताकार बनना उतना भी कठिन नहीं होता है जितनी कि आपने उसके कठिन होने की कल्पना की हो, इसके लिए बस थोड़े से अभ्यास की आवश्यकता पड़ती है।

बातचीत करने में आपको पारंगत करके आपके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए ही हम आज का लेख लेकर आपके सामने प्रस्तुत हुए है जिससे आप किसी भी पार्टी ,सामाजिक समूह या फ़ोन पर बातचीत करने में सहज महसूस कर सकेंगे और अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से दूसरों के सामने प्रस्तुत कर पाएंगे

Explanation:

please mark me as brainliest

Similar questions