Hindi, asked by prakritisingh2009, 7 days ago

बातचीत में अनमेल प्रसंग होने से किन परिस्थितियों का जन्म होता है? ​

Answers

Answered by bhatiamona
7

बातचीत में अनमेल प्रसंग होने से किन परिस्थितियों का जन्म होता है? ​

बातचीत में अनमेल परिस्थितियों का जन्म होने से बातचीत में वाद-विवाद बढ़ता है और बातचीत जिस विषय पर शुरू हो रही होती है, उस विषय से भटक कर अन्य विषय पर चले जाते हैं।

किसी भी बातचीत में ये आवश्यक है कि बातचीत की परिस्थिति अनुकूल हो। जिस विषय पर बातचीत हो रही है कि उस विषय पर ही केंद्रित हुआ जाये। यदि बातचीत में कोई अनमेल परिस्थिति में उत्पन्न होती है, तो बातचीत करने वाले अपने मूल विषय से भटक सकते है।

Similar questions