बातचीत शीर्षक निबंध के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं
Answers
➲ ‘बातचीत’ निबंध के माध्यम से लेखक बालकृष्ण भट्ट यह बताना चाहते हैं कि बातचीत का मनुष्य के जीवन में कितना महत्व है। लेखक के अनुसार ईश्वर ने मनुष्य के लिए अन्य जीवों की अपेक्षा जो विशेष शक्ति दी है, वह है उसकी वाणी। इसलिए इस वाणी का उपयोग करके मनुष्य सृष्टि के अन्य जीवों से अलग हो जाता है और विशिष्ट बन जाता है। यदि मनुष्य में वाक् शक्ति नहीं होती तो इस गूंगी सृष्टि एकदम नीरस होती और मनुष्य का वो महत्व नही होता जो आज है।
लेखक ने ‘बातचीत’ निबंध में बातचीत के अलग-अलग तरीकों के महत्व को बताया है। लेखक के अनुसार घरेलू बातचीत मनुष्य के मन बहलाने का एक तरीका है। अन्य तरह की बातचीत के अलग-अलग महत्व होते हैं।
लेखक के अनुसार बातचीत के माध्यम से मनुष्य के अंदर से सारी गंदगी, उसके उद्गार, विचार भाव सब निकल जाते हैं और मन स्वच्छ हो जाता है। बातचीत से ही व्यक्ति के गुण दोष का पता चलता है। जब तक व्यक्ति कुछ बोलता नहीं तब तक उसका गुण नहीं दोष प्रकट हो पाता है। बोलने से ही मनुष्य के सही रूप का पता चल पाता है। इसलिए लेखक ने इस निबंध के माध्यम से बातचीत की महत्ता को स्पष्ट करने का प्रयास किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○