बोतलों के एक बैच (batch) को 25 बक्सों में रखा जाता है, जबकि प्रत्येक बक्स में 12 बोतलें हैं। यदि इसी बैंच की बोतलों को इस प्रकार रखा जाए कि प्रत्येक बक्स में 20 बोतलें हों, तो कितने बक्स भरे जाएँगे?
Answers
Answer:
प्रत्येक बाक्स में 20 बोतलें हों, तो 15 बाक्स भरे जाएँगे।
Explanation:
माना प्रत्येक बाक्स में 20 बोतलें हों, तो x बाक्स भरे जाएँगे।
बॉक्सों की संख्या | 25 | x
प्रत्येक बॉक्स में बोतलों की संख्या | 12 | 20
प्रत्येक बॉक्स में बोतलों की संख्या जितनी अधिक होगी उतने ही कम बॉक्सों की संख्या की आवश्यकता होगी। अतः यह एक प्रतिलोम समानुपात की स्थिति है।
∴ 25 × 12 = x × 20
⇒ x = (25 × 13)/20
⇒ x = 15
अतः प्रत्येक बाक्स में 20 बोतलें हों, तो 15 बाक्स भरे जाएँगे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक ठेकेदार यह आकलन करता है कि जसमिंदर के घर में पुनः तार लगाने का कार्य 3 व्यक्ति 4 दिन में कर सकते हैं। यदि वह तीन के स्थान पर चार व्यक्तियों को इस काम पर लगाता है, तो यह कार्य कितने दिन में पूरा हो जाएगा?
https://brainly.in/question/10767697
एक किसान की पशुशाला में 20 पशुओं के लिए 6 दिन का पर्याप्त भोजन है। यदि इस पशुशाला में 10 पशु और आ जाएँ, तो यह भोजन कितने दिन तक पर्याप्त रहेगा?
https://brainly.in/question/10992620
Answer:
प्रत्येक बाक्स में 20 बोतलें हों, तो 15 बाक्स भरे जाएँगे।
Explanation:
माना प्रत्येक बाक्स में 20 बोतलें हों, तो x बाक्स भरे जाएँगे।
बॉक्सों की संख्या | 25 | x
प्रत्येक बॉक्स में बोतलों की संख्या | 12 | 20
प्रत्येक बॉक्स में बोतलों की संख्या जितनी अधिक होगी उतने ही कम बॉक्सों की संख्या की आवश्यकता होगी। अतः यह एक प्रतिलोम समानुपात की स्थिति है।
∴ 25 × 12 = x × 20
⇒ x = (25 × 13)/20
⇒ x = 15
अतः प्रत्येक बाक्स में 20 बोतलें हों, तो 15 बाक्स भरे जाएँगे।