Hindi, asked by RdShelar3261, 1 year ago

बोतल स्त्रीलिंग या पुल्लिंग है ?

Answers

Answered by anshumahansaria
3

Answer:

This is the right answer

बोतल स्त्रीलिंग है।

Answered by HrishikeshSangha
1

बोतल स्त्रीलिन होता है।

  • बोतल एक तरह का प्लास्टिक का बर्तन होता है जिसमे पानी भरके रखा जाता है कोई गीला पदार्थ रखा जाता हो। सब ही सामान के लिंग होते है। या तो वो स्त्रीलिन होते है या पुर्ल्लिंग।
  • तीन तरह के लिंग माने जाते है जैसे स्त्रीलिंग, पुल्लिंग और न्यूट्रल
  • स्त्रीलिंग पुर्लिंग का उल्टा होता है जिसमे हम औरतों का लड़कियों को व्यक्त करते है।
  • पुल्लिंग में हम ज़्यादातर लड़कों या आदमियों के बारे में ही बात करते है और न्यूट्रल हम उन्हें कहते है जिन्हे न हम स्त्रीलिंग न पुर्लिंग कह सके। जर्मन में हम बोतल को स्त्रीलिन मानते है।

#SPJ2

Similar questions