बैटरी में कौनसी धारा प्रवाहित होती है ?
Answers
Answered by
2
Answer:
- बैटरी का उपयोग इलेक्ट्रिकल पावर को संचित करने के लिए किया जाता है। जैसेकि दिन मे सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा का संचय बैटरी में करके उसे रात में उपयोग में लिया जा सकता है।
- बैटरी में से निकलने वाली ऊर्जा की प्रवाहित धारा DC(डायरेक्ट करंट) होती है।
- आम तौर पर DC पावर को सीधा उपयोग में नहीं लिया जाता, जिनको AC पावर में कन्वर्ट करने के लिए ट्रान्सडूसर की जरुरत पड़ती है। जिसके पश्चात हम उस पावर को सामान्य उपयोग में ले सकते है।
Answered by
0
बैटरी में ''दिष्ट धारा (DC)'' प्रवाहित होती है।
स्पष्टीकरण:
बैटरी एक ऐसे 'युक्ति' होती जो ''दो या दो से अधिक रासायनिक सैलो को श्रेणीक्रम'' में जोड़कर बनाई जाती है ।
बैटरी एक DC पावर सप्लाई का स्रोत है जिसकी मदद से हम कोई भी DC पावर सप्लाई से चलने वाला उपकरण चला सकते हैं. अगर हमें बैटरी से AC सप्लाई से चलने वाले उपकरण को चलाना है तो इसके लिए हमें एक इनवर्टर लगाना पड़ता है जो कि बैटरी से आने वाली 'DC सप्लाई को AC' सप्लाई में बदलेगा और इससे हम AC उपकरण को चला सकते हैं।
Similar questions
French,
6 months ago
Biology,
6 months ago
Math,
6 months ago
Political Science,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago