Hindi, asked by TTGG5, 1 month ago

'बेतवा नदी को प्रेम का प्रति दान देते आना'
किसने किससे कहा

Hindi - Class 7
Chapter 3: हिमालय की बेटियाँ

Answers

Answered by shishir303
1

¿ 'बेतवा नदी को प्रेम का प्रति दान देते आना'  किसने किससे कहा ?

✎... ‘बेतवा नदी को प्रेम का प्रतिदान देते आना’ ये कथन कालिदास द्वारा रचित काव्य में बिरही यक्ष ने मेघदूत से कहा था।

कालिदास द्वारा रचित मेघदूत नामक काव्य में विरही यक्ष ने मेघदूत से कहा कि वेत्रवती नदी यानी बेतवा नदी को अपने प्रेम का प्रतिदान देते जाना, तुम्हारी वह प्रेयसी तुम्हें पाकर अवश्य ही प्रसन्न होगी। कालिदास द्वारा रचित मेघदूत काव्य ग्रंथ में यक्ष को यक्षपति ने शराब दिया था, कि उसे वर्ष बाद अपनी पत्नी का वियोग सहना पड़ेगा। अपनी पत्नी वियोग में विरही यक्ष ने उक्त कथन मेघदूत से कहा था।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions