Hindi, asked by amanchaudharychaudha, 9 months ago

बाद आने से कई गाँव जलमग्न हो गए हैं। दो मित्र उनकी सहायता के लिए जाना चाहते है। उनके मध्य हुए संवाद का
लेखन कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
6

बाढ़ आने से कई गाँव जलमग्न हो गए हैं। दो मित्र उनकी सहायता के लिए जाना चाहते है। उनके मध्य हुए संवाद का लेखन कीजिए।​

मित्र 1 : मोहन तुमने सुना पास हमारे गाँव से थोड़ी दूरी पर बाढ़ आने के कारण , कई गाँव जलमग्न हो गए है |

मित्र 2 : हाँ , श्याम मैंने सुबह अखबार में पढ़ा , उस जगह में बहुत नुकसान हुआ है |

मित्र 1 : मुझे बहुत दुःख हो रहा है , बहुत सारे लोग बेघर हो गए है |

मित्र 2 : बेघर होने के साथ , बहुत सारों ने अपने परिवार को खो दिया है |

मित्र 1 :  मोहन हमें , उन लोगों की सहायता के लिए जाना चाहिए |

मित्र 2 : सही कह रहे हो , हमें जरुर जाना चाहिए , यह समय है , अपनी इंसानियत दिखाने का , उनकी सहायता करके उन्हें इस दुःख से बाहर निकालने का |

मित्र 1 : ऐसा करते हम दोनों और मित्रों से बात करते है और खाना , कपड़े , पैसे आदि जितना हो सकता है , उनकी मदद करने चलते है |

मित्र 2 : ऐसा ही करते है , उनकी जरूरत का जितना सामान हो सके सब लेकर चलते है |

मित्र 1 : खाने-पिने की चीजें , दवाइयां सबका इंतेज़ाम करना होगा |

मित्र 2 : मैं ऐसा करता हूँ , आस-पास जितने भी डॉक्टर है सब को साथ चलने के लिए बोलता हूँ |

मित्र 1 : यह सही रहेगा , हम सब को एक चलकर उनकी मदद करनी चाहिए |

Similar questions