बूंद के 2 विशेषण बताइए
Answers
Answered by
0
सही प्रश्न : बूँद की 2 विशेषता बताओ ।
उत्तरः बूँद की 2 विशेषता निम्नलिखित हैं :
- जल की एक बूंद भी किसी प्यासे की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त होती हैं। बून्द का आकार छोटा जरूर होता हैं लेकिन उसमें बहुत अधिक सामर्थ्य होता हैं कि वह छोटा होने के बावजूद बहुत कुछ कर सकता हैं।
- जब एक एक बूंद मिल जाती हैं तो यह छोटी बून्द सैलाब का कारण बन सकती हैं । हमने कहावत सुनी हैं कि बूंद बूंद से घड़ा भरता हैं। अर्थात जल की एक एक बूंद कीमती होती हैं। इसे हमे बहने नही देना चाहिए । इनका संरक्षण करना चाहिए । एक एक बूंद से घड़ा भरता हैं इससे हमें एकता का भी सन्देश मिलता हैं। संग़ठन में बहुत अधिक शक्ति होती हैं। इसे हम बून्द की विशेषता से समझ सकते है।
For more questions
https://brainly.in/question/7655289
https://brainly.in/question/16029255
#SPJ2
Similar questions