बूँद को कोनसा दृश्य शानदार लगा
Answers
Answered by
0
बूँद को कोनसा दृश्य शानदार लगा
उत्तर : बूंद कहानी में सुनाते हुए कहती है , जब धरती हिल रही थी तब अचानक से उन जल-कणों और ओस की बून्द को बड़ी तेज़ी से बाहर फेंक दिया गया| पीछे देखने पर पता चलता है कि पृथ्वी फट रही है और उसमें धुँआ, रेत, पिघली धातुएँ तथा लपटें निकल रही हैं। यह दृश्य बड़ा ही शानदार था,यह दृश्य बड़ा ही शानदार था, देखनें में यह बहुत सुन्दर लग रहा था क्योंकि चारों और अग्नि का प्रकाश फैला हुआ था और इसे देखने की उन्हें बार-बार इच्छा होने लगी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/33311883
ओस की एक बूंद किसकी प्रतीक्षा कर रहे थे?
Answered by
1
Answer:
बूँद को कोनसा दृश्य शानदार लगा
उत्तर : बूंद कहानी में सुनाते हुए कहती है , जब धरती हिल रही थी तब अचानक से उन जल-कणों और ओस की बून्द को बड़ी तेज़ी से बाहर फेंक दिया गया। पीछे देखने पर पता चलता है कि पृथ्वी फट रही है और उसमें धुंआ, रेत, पिघली धातुएँ तथा लपटें निकल रही हैं। यह दृश्य बड़ा ही शानदार था,यह दृश्य बड़ा ही शानदार था, देखने में यह बहुत सुन्दर लग रहा था क्योंकि चारों और अग्नि का प्रकाश फैला हुआ था और इसे देखने की उन्हें बार-बार इच्छा होने लगी।
Similar questions