Hindi, asked by avnishray5560, 9 months ago

बिंदा को किस अपराध का दंड मिला?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ बिंदा को किस अपराध का दंड मिला ?​

➲ बिंदा को अनेक बातों का दंड मिलता था। कभी उसे खाने में पंडिताइन चाची का बाल पाये जाने पर भी दंड मिलता था। कभी उसे काम ठीक से ना कर पाने के लिए दंड मिलता था। दंड के फलस्वरुप उसे दुपहरी में आंगन की जलती हुई धरती घंटो पर खड़ा कर दिया इस खंभे से बांधकर खड़ा कर दिया जाता था।

‘बिंदा ’महादेवी वर्मा द्वारा रचित एक संस्मरणात्मक कहानी है, जिसमें महादेवी वर्मा ने ‘बिंदा’ नामक एक बालिका का वर्णन किया है, जो बचपन में उनकी सखी रही थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions