Hindi, asked by pragyatiwari687, 24 days ago

बुंदेली भाषा की विशेषताएं लिखिए​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

बुंदेली भाषा की विशेषताएं :

  1. बुंदेली भाषा में क्रियाओं के विभिन्न काल बनाने में सब एक दूसरे से भिन्न होते हैं, और इसमें कोई समानता नहीं होती है। धातुओं में विकार भी बिलकुल भिन्न प्रकार से होता है। क्रियाओं से जुड़ने वाले सब प्रत्यय का हिंदी में अभाव है। हिंदी प्रत्यय संस्कृत से लेती है।
  2. बुंदेली भाषा का मोटे तौर पर झांसी , सागर , महोबा , दोहम , जालौन, ग्वालियर , मुरैना , विदिशा, जबलपुर, गुना , सिवनी ,सागर , छतरपुर ,पन्ना, टीकमगढ़ ,दतिया ,ललितपुर ,हमीरपुर , सिवनी , छिंदवाड़ा ,बैतूल ,भिण्ड , शिवपुरी क्षेत्र की भाषा को बुंदेली भाषा स्वीकार किया जाता है।
  3. बुंदेली भाषा भारत के एक विशेष क्षेत्र बुंदेलखंड में बोली जाती है । यह कहना बहुत कठिन है कि बुंदेली भाषा कितनी पुरानी बोली है। लेकिन ठेठ बुंदेली के शब्द अनूठे हैं जो पुराने समय से आज तक प्रयोग में ली जा रही है । बुंदेलखंडी के ढेरों शब्दों के अर्थ बंग्ला तथा मैथिली बोलने वाले आसानी से बता सकते हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/24997695

https://brainly.in/question/42262173

#SPJ1

Answered by yp2929134
0

Answer:

बुंदेली भाषा की विशेषताएं लिखिए

Similar questions