Hindi, asked by abhishekbhai02268, 4 months ago

'बुंदेल खण्ड केसरी' पाठ के आधार पर बताइये कि घोड़े को 'भले भाई की संज्ञा क्यों दी गयी है? वर्तमान समय
में आपने घोड़ों का उपयोग कहाँ-कहाँ होते देखा है ? लिखिए।

Answers

Answered by serajansaree46
4

Answer:

the eetf du is nbsd df. ta NM

Answered by shishir303
0

‘बुंदेलखंड का केसरी’ पाठ में घोड़े को बड़े भाई की संज्ञा इसलिए दी गई, क्योंकि राजा छत्रसाल देवगढ़ युद्ध के समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी इस घायल अवस्था में उनका प्यारा घोड़ा उनकी रात भर उनकी रक्षा करता रहा। उसने उनके पास किसी भी अनजान व्यक्ति को फटकने नहीं दिया। दूसरे दिन जब छत्रसाल के भाई अंगद राय आए तब घोड़े ने उनको पहचानने के बाद ही छत्रसाल के शिविर में जाने दिया। उसकी इसी स्वामी भक्ति के कारण राजा छत्रसाल ने घोड़े को ‘भले भाई’ की संज्ञा दी।

वर्तमान समय में हमने घोड़ों का उपयोग ग्रामीण इलाकों में तांगो में होते देखा है। शादी विवाह आदि समारोह में दूल्हे को ले जाने वाले रथ में भी घोड़े जुते होते हैं। इसके अतिरिक्त हमने घोड़ों को रेस कोर्स जैसी जगहों पर घोड़े की रेस में शामिल होते हुए भी देखा है।

Similar questions