Hindi, asked by shivammp47, 2 months ago

बुंदेलखंड के प्रमुख लोक चित्र कौन कौन सा है ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

बुंदेलखंड के प्रमुख लोक चित्र कौन कौन सा है ​:

बुंदेलखंड के प्रमुख लोक चित्र :

सुरैती

नौरता

मोरते

गोधन (गोवर्धन)

मोरइला

सुरैती : यह चित्र पारंपरिक भित्तिचित्र है | दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा के समय सुरैती का रेखांकन महिलाओं द्वारा किया जाता है |

नौरता : इस चित्र को नवरात्रि के दिनों में कुंवारी कन्याओं द्वारा बनाया जाता है |

मोरते : इस चित्र को विवाह भित्ती लेखांकन से है , यह  एक दरवाजे के दोनों तरफ की दीवार पर बनाए जाते है |

गोधन (गोवर्धन) : गोवर्धन गोबर से बनाए जाते है , दीपावली और भाई दूज के दिन में गोबर से तो पूतलिया बनाई जाती है |

मोरइला : इस चित्र में मोर के चित्र बनाए जाते है | दीवारों में पतली गीली मिट्टी से मोरो की जोड़ी की आकृतियां बनाई जाती है |

Similar questions