Hindi, asked by rakeshprajapati71, 4 months ago

बुंदेलखंड में केसरी पाठ के आधार पर बताइए कि घोड़े को बड़े भाई की संज्ञा क्यों दी गई है वर्तमान समय में अपने घोड़ों का उपयोग कहां कहां होते देखा है लिखिए​

Answers

Answered by deepagup35
7

Explanation:

बुंदेलखंड में केसरी पाठ के आधार पर बताइए कि घोड़े को बड़े भाई की संज्ञा क्यों दी गई है वर्तमान समय में अपने घोड़ों का उपयोग कहां कहां होते देखा है लिखिए

Answered by Rameshjangid
0

घोड़े को बड़े भाई की संज्ञा इसलिए दी गई थी क्योंकि दूसरे दिन जब छत्रसाल के भाई अंगद राय आए तब घोड़े ने उनको पहचानने के बाद ही छत्रसाल के शिविर में जाने दिया उसकी इसी स्वामी भक्ति के कारण राजा छत्रसाल ने घोड़े को "बड़े भाई" की संज्ञा दी थी।

वर्तमान समय में घोड़ों का उपयोग कई कार्य में किया जाता है।

ग्रामीण इलाकों में तांगो में घोड़े का उपयोग होता है।

शादी समारोह में भी घोड़े का उपयोग दूल्हे के लिए किया जाता है।

कई लोग घोड़े का उपयोग राइटिंग के लिए भी करते हैं।

घोड़े का उपयोग रेसिंग में भी किया जाता है जिसमें घोड़े पर कैसे लगाए जाते हैं जो घोड़ा विजय होता है उसके मालिक को पैसे मिलते हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/36170444

https://brainly.in/question/4746904

#SPJ3

Similar questions