Social Sciences, asked by janakrampatel33, 2 months ago

(B) दुर्ग (बालोद) का लौह-अयस्क खदान​

Answers

Answered by sandhyasinha83052
56

Explanation:

  1. दुर्ग का लौह अयस्क खदान
  2. छत्तीसगड़ की न्यायिक राजधानी
  3. छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख एल्यूमिनियम उद्योग
Answered by bhatiamona
0

दुर्ग (बालोद) का लौह-अयस्क खदान ​?

दुर्ग (बालोद) लौह-अयस्क खदान को दल्ली-राजहरा खदान के नाम से जाना जाता है। दल्ली राजहरा खदाने जुड़वा खदाने हैं। एक दल्ली दूसरी राजहरा खदान। यह जुड़वा खदाने बालोद जिले के दुर्ग के पास स्थित है।

इन खदानों से लौह अयस्क का खनन किया जाता है। जिसका जिसकी आपूर्ति निकट स्थित भिलाई इस्पात केंद्र के लिए की जाती है। विभिन्न प्रकार के लौह अयस्क हेमेटिट और मैग्नेटाइट इन खदानों से खनन किए जाते हैं।

#SPJ3

Similar questions