Psychology, asked by panditjeedurgesh, 7 months ago

बुद्धि का अर्थ, परिभाषा, प्रकार एवं विशेषता बताओ और बुद्धि परीक्षण को समझाओ?

Attachments:

Answers

Answered by reenakaushal13396
1

Answer:

बुद्धि को वातावरण के साथ समायोजन करने की क्षमता के आधार पर परिभाषित किया गया है। जिस व्यक्ति मे सीखने की क्षमता जितनी अधिक होती है उस व्यक्ति मे बुद्धि उतनी ही अधिक होगी। जिस व्यक्ति मे अमूर्त चिन्तन की योग्यता जितनी अधिक होगी वह व्यक्ति उतना ही अधिक बुद्धिमान होगा।

बुद्धि की विशेषताएं

बुद्धि जन्मजात प्राकृतिक शक्ति है।

प्रत्येक व्यक्ति की बुद्धि दूसरे से भिन्न होती है।

यह व्यक्ति के सीखने और समायोजन स्थापित करने में सहायता करती है।

यह व्यक्ति को कठिन समस्याओं को हल करने में सहायता प्रदान करती है।

वंश का बुद्धि पर प्रभाव पड़ता है।

बुद्धि के प्रकार

मूर्त बुद्धि - इस बुद्धि को यांत्रिक या गायक बुद्धि भी कहते है। इसका संबंध यंत्रों और मशीनों से होता है। ...

अमूर्त बुद्धि - इस बुद्धि का संबंध पुस्तकीय ज्ञान से होता है। जिस व्यक्ति में यह बुद्धि होती है वह ज्ञानार्जन में विशेष रूचि लेता है।

सामाजिक बुद्धि - इस बुद्धि का संबंध व्यक्तिगत व सामाजिक कार्यो से होता है।

बुद्धि परीक्षण का आशय उन परीक्षणों से है जो बुद्धि-लब्धि के रूप में केवल एक संख्या के माध्यम से व्यक्ति के सामान्य बौद्धिक एवं उसमें विद्यमान विभिन्न विशिष्ट योग्यताओं के सम्बंध को इंगित करता है। कौन व्यक्ति कितना बुद्धिमान है, यह जानने के लिए मनोवैज्ञानिकों ने काफी प्रयत्न किए।

Similar questions