Hindi, asked by umeshkumar6387207143, 7 months ago

बुद्धि के सिद्धांत लिखिए​

Answers

Answered by panwaranjali9185
1

Explanation:

बुद्धि के सिद्धातं:-

बुद्धि के अनेक सिद्धांत प्रतिपादित किये गये है जो उसके स्वरूप पर पर्याप्त प्रकाश डालते है। इसके प्रमुख सिद्धांत है-

1. एक खण्ड का सिद्धांत।

2. दो खण्ड का सिद्धांत।

3. तीन खण्ड का सिद्धांत

4. बहु खण्ड का सिद्धांत।

5. मात्रा सिद्धांत।

6. वर्ग घटक सिद्धांत।

7. क्रमिक महत्व का सिद्धांत

Answered by Anonymous
5

Answer:

बुद्धि दो या तीन योग्यताओं का योग है।

बुद्धि दो या तीन योग्यताओं का योग है इस विचारधारा को मानने वालों में स्टेनफोर्ड बिने का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। बिने (Binet) के अनुसार- बुद्धि तर्क, निर्णय एवं आत्म आलोचन की योग्यता एवं क्षमता है।

Similar questions