Psychology, asked by rajendrakashyap, 1 year ago

बुद्धि लब्धि का सूत्र क्या है​

Answers

Answered by shishir303
4

बुद्धि-लब्धि (आईक्यू) को निम्न सूत्र द्वारा प्राप्त किया जा सकता है...

बुद्धि-लब्धि ⦂ मानसिक आयु  × 100 /वास्तविक आयु

140 या उससे ऊपर ⦂ प्रतिभाशाली

120 से 139 ⦂ अतिश्रेष्ठ

110 से 119 ⦂ श्रेष्ठ

90 से 109 ⦂ सामान्य

80 से 89 ⦂ मन्द

70 से 79 ⦂ सीमान्त मंद बुद्धि

60 से 69 ⦂ मंद बुद्धि

20 से 59 ⦂ हीन बुद्धि

20 से कम ⦂ जड़ बुद्धि

व्याख्या :

⏩  बुद्धि लब्धि या इंटेलीजेंट कोशेंट (आईक्यू) कई तरह के मानकीकृत परीक्षणों से प्राप्त एक गणना है जिसकी सहायता से किसी व्यक्ति में बौद्धिक स्तर का आकलन किया जाता है ।

एक व्यक्ति की बुद्धि दूसरे व्यक्ति से भिन्न होती है। इस भिन्नता के अनेक कारण हो सकते हैं जोकि आनुवंशिक, पारिवारिक, सामाजिक और शैक्षणिक हो सकते हैं । बाल्यावस्था से किशोरावस्था तक मानव की बुद्धि में निरंतर वृद्धि होती रहती है, परन्तु बाद में एक अवस्था ऐसी आती है जब बुद्धि स्थिर हो जाती है।  

बुद्धि लब्धि को मापने की प्रक्रिया में मानसिक आयु  महत्वपूर्ण बिंदु है । मानसिक आयु वो होती है जो किसी व्यक्ति के कार्यों द्वारा ज्ञात की जा सकती है जिनकी उसकी आयु विशेष में अपेक्षा है। अर्थात् व्यक्ति जितनी आयु स्तर के प्रश्नों या समस्याओं को हल कर लेता है, उसकी मानसिक आयु भी उतनी ही होगी। जैसे एक आठ वर्ष का बालक दस वर्ष की आयु स्तर के प्रश्नों और समस्याओं को हल कर लेता है तो उसकी मानसिक आयु दस वर्ष मानी जाएगी।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions