Hindi, asked by kc8008009, 1 month ago

बुद्धिमान खरगोश पर एक लघु कथा लिखिए​

Answers

Answered by pankaj2006jha
4

एक जंगल में एक शेर रहता था । वह रोज एक जानवर को खाता था । एक दिन एक खरगोश की बारी आई । वह समय पर शेर के पास नहीं पहुंचा और कहने लगा कि वहां पर एक दूसरा शेर है और वह मुझे खाना चाहता है । यह सुनकर शेर बोला चलो मुझे उस शेर के पास ले चलो । वह खरगोश एक कुएं के पास ले जाता है । खरगोश शेर से कुएं में देखने के लिए कहता है । शेर जैसे ही देखता है तो उसकी परछाई दिखती है । वह सोचता है कि वह कोई और शेर है और उस कुएं में कूद जाता है और मर जाता है । खरगोश की बुद्धिमानी के कारण सब जानवर उससे बहुत खुश हो जाते हैं ।

सीख- हमें हमेशा बुद्धिमानी से काम करना चाहिए ।

Above is your answer.

Please Thanks and Follow.

Please try to mark as BRAINLEIST.

Thank you.

Similar questions