Hindi, asked by gmixunkowun423, 7 months ago

बुद्धिमान या बुधिमती होना बेहद जरूरी होता है।' कथन के संदर्भ में अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by amritasanger
4

Answer:

बुद्धिमान या बुधिमती होना बेहद जरूरी होता है।' - कथन के संदर्भ में -

बुद्धिमान व्यक्ति अपनी प्रशंसा स्वयं कभी नहीं करते, उन्हें किसी व्यक्ति से खुद के बारे में मीठी बातें सुनने के बजाय, अपनी ग़लतियाँ सुनना पसंद है जिससे वे खुद के अंदर बदलाव कर सकें। वह कभी बुरे लोगों का संग नहीं करता, ज्ञानी व्यक्ति के लिए उसका सम्मान ही सबकुछ होता है।

Explanation:

समझदार व्यक्ति अपने पारिवारिक कलेश की बातें सार्वजनिक तौर पर नहीं बताते, वे अपनी पत्नी से संबंध के बारे में तथा परिवार कमज़ोरी अन्य व्यक्ति को नहीं बताते।

समझदार व्यक्ति ईमानदारी की कमाई पर अधिक विश्वास रखते है क्योंकि ईमानदारी से कमाया धन अधिक समय तक टीका रहता है।

बुद्धिशाली व्यक्ति जहरीले साँप, चापलूस नौकर,अवगुणी स्त्री और मुर्ख व्यक्ति से विवाद कभी नहीं करते।

बुद्धिमान व्यक्ति अपनी विद्या के बल से धन एवं सम्मान भी कमा लेते है लेकिन उनके पास कितना धन है इस बात की जानकारी वे अपने भाइयों को भी नहीं देते क्योंकि वे जानते है कि उन्हें कब-कौन धोखा दे जाए इसका कोई भरोसा नहीं।

बुद्धिमान या बुधिमती होना बेहद जरूरी होता है।'

Similar questions