Hindi, asked by ankushpanche410, 1 month ago

बौद्ध धर्म के अनुसार अपने परिवार के प्रति नैतिक कर्तव्य को समझाए​

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- बौद्ध धर्म के अनुसार अपने परिवार के प्रति नैतिक कर्तव्य को समझाए ?

उतर :-

बौद्ध धर्म के अनुसार अपने परिवार के प्रति नैतिक कर्तव्य निम्न है :-

  • माता - पिता की सेवा करनी चाहिए l
  • घर के बड़ों का हमेशा आदर करना चाहिए l अपने से छोटो से प्यार करना चाहिए l
  • कभी भी संपति या धन के मोह में आकर घर में कलेश नहीं करना चाहिए l
  • हमेशा अपनी पत्नी का सम्मान करना चाहिए l
  • हिंसा और चोरी नहीं करनी चाहिए l
  • शराब और नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए l
  • अपने पूर्वजों का त्याग हमेशा याद रख कर उनके नाम पर समय समय पर दान धर्म करते रहना चाहिए l

जो भी मनुष्य इन नैतिक कर्तव्यों का पालन करता है वह छहों दिशाओं , लोक और परलोक पर विजय प्राप्त कर स्वर्ग का मार्ग पाता है ।

यह भी देखें :-

आपके विचार से आदर्श मानव की जीवन-शैली कैसी होनी चाहिए? लिखिए।

https://brainly.in/question/42236541

Similar questions