Hindi, asked by mitaleebordoloisharm, 9 months ago

बौद्ध धर्म व जैन धर्म में क्या - क्या
समानताएं है???

Answers

Answered by muskanpanjiara
7

Answer:

बौद्ध धर्म और जैन धर्म में निम्नलिखित समानताएं हैं

:-

(1)दोनों धर्मों की उत्पत्ति भारत के उत्तर -पूर्वी भाग में हुई तथा आरंभ में दोनों के प्रचार के स्थान प्राय:समान थे l

(2)दोनों धर्मों ने हिंदू धर्म के कर्मकांड जाति धर्म पशु बलि ब्राह्मणों की सामाजिक श्रेष्ठता आदि का विरोध किया है l

(3)दोनों धर्मों के प्रवर्तक क्षत्रिय राजकुमार थे और दोनों ने छत्रिय शासकों से संरक्षण प्राप्त किया l

(4)दोनों धर्मों में नैतिक आचरण पर बल दिया l

(5)आरंभ में दोनों ने संस्कृत भाषा का विरोध किया lदोनों धर्मों के प्रवर्तको ने अपने उपदेश जनसाधारण की भाषा में दिए l

(6)दोनों धर्मों ने वेदों में विश्वास प्रकट नहीं किया l

(7)दोनों धर्मों ने कर्म सिद्धांत को स्वीकार किया और यह विश्वास प्रकट किया कि मनुष्य को अपने कर्मों के अनुसार फल की प्राप्ति होती है l

(8)दोनों धर्मों ने मोक्ष अथवा निरvad की प्राप्ति को मनुष्य का परम लक्ष्य स्वीकार किया l

(9)दोनों धर्मों में ईश्वर पर अविश्वास प्रकट किया l

(10)दोनों धर्मो ने अहिंसा पर बल दिया l

Similar questions