बुद्धि, विवेक और ज्ञान के बीच में अंतर स्पष्ट कीजिये.
Answers
Answer:
hey nihal bro...
here is your answer...
Explanation:
सरोज जी ने जो प्रतिक्रिया दी है वो भागवद गीता में भी लिखा है. अध्याय 2 के स्लोको में इसका वर्णन है पर ये दोनों में अंतर बताने की बजाय दोनों में बेहतर कौन है बताता है. पर सवाल आंतर का है. बुद्धि सर्वोच्च है क्युकी मनुष्य कोआखिर में करना क्या है ये बुद्धि ही तय करती है जिसमे निजीस्वार्थ भी हो सकता है और विवेक ज्ञान से उत्पन्नसमझदरी को कहते है. इसीलिए गीता में विवेक को सर्वोच्च कहा गया है क्युकी ज्ञानीकभी भी गलत का साथ नहीं देता. जब लोग सांसारिक होते है तो कहा जाता है बूढी और विवेक से काम लो और जब भागवान की खोज में लोग निकलते है तो कहा जाता है बूढी से नहीं विवेक से काम लो. दिमाग लगने पे भगवन नहीं मिलेंगे. माफ़ करें अगर मेरी बात न समझ में आई हो !!!
please mark as brainiest and like....
thanks ❤❤❤❤