बुदिया को बाज़ार के िोग उधार क्यों िहीं देिा चाहते थे? इससे उिकी ककस मािलसकता का पता चिता है?
Answers
¿ बुढ़िया को बाज़ार के लोग उधार क्यों नही देना चाहते थे? इससे उनकी किस मानसिकता का पता चलता है ?
✎... बुढ़िया को बाजार के लोग उधार इसलिए नहीं देना चाहते थे, क्योंकि बुढ़िया का जवान बेटा मर गया था, जो कि कमाई का इकलौता स्रोत था। लोगों ने सोचा यदि बुढ़िया को उधार दे देंगे तो उन्हें उनका उधार वापस नहीं मिलेगा, क्योंकि बुढ़िया के यहाँ अब कमाने वाला तो कोई बचा नहीं।
इस बात से उनकी सामाजिक संवेदनहीनता का पता चलता है। उन्हें बुढ़िया के जीवन की इस संकट की घड़ी में बुढ़िया की मदद करने की जगह केवल अपने स्वार्थ की चिंता थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
दुख का अधिकार पाठ के अनुसार लेखक और बुढ़िया के बीच संवाद लेखन लिखिए।
https://brainly.in/question/40204329
दुख का अधिकार कहानी का मूल भाव।
https://brainly.in/question/8746023
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○