Hindi, asked by sureshyadav197110, 5 months ago

बैठक में साफ-साफ समझा दिया गया( वाच्य पहचानीए) ​

Answers

Answered by bhatiamona
3

बैठक में साफ-साफ समझा दिया गया( वाच्य पहचानीए) ​

बैठक में साफ-साफ समझा दिया गया : कर्तृवाच्य

कर्तृवाच्य : जिस वाक्य में कर्ता की प्रधानता का बोध होता है उसे हम कर्तृवाच्य कहते है| सरल शब्दों में- क्रिया के जिस रूप में कर्ता प्रधान हो, उसे कर्तृवाच्य कहते हैं। कर्तृवाच्य में अकर्मक और सकर्मक दोनों प्रकार की क्रिया का प्रयोग किया जाता है|

जैसे –

  • मैं हिंदी भाषा नहीं लिख सकता हूँ।
  • यह कमज़ोर आदमी तेज़ नहीं दौड़ सकता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13094406

पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े। (भाव वाच्य में बदलिए)

Similar questions