बैठक में विचार के लिए जिनं बिन्दुओं को रखा जाता है, उन्हें क्या कहते हैं
(क) स्मरण पत्र
(ख) कार्यसूची
(ग) अर्द्ध सरकारी पत्र
(घ) अधिसूचना
Answers
Answered by
2
सही उत्तर है...
➲ (ख) कार्यसूची
✎... बैठक में विचार के लिए जिन बिंदुओं को रखा जाता है, उन्हें कार्यसूची कहा जाता है। कार्यसूची में किसी संस्था की औपचारिक बैठक में चर्चा के लिए निर्धारित विषयों की अग्रिम जानकारी होती है। इससे बैठक के अनुशासित संचालन में सहायता मिलती है। बैठक में निर्धारित विषयों से संबंधित बिंदुओं को टिप्पणियों तथा संलग्नकों के साथ सदस्यों को कार्यसूची के रूप में अग्रिम रूप से भेजा जाता है, ताकि सभी सदस्य बैठक में पूरी तैयारी से आ सकें।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions