बैठकर खेलने वाला खेल नहीं है
(अ) फुर्र
(ब) रूमाल झपट्टा
(स) नेताजी की खोज
(द) शक्ति परिचय
Answers
बैठकर खेलने वाला खेल नहीं है
रुमाल झपट्टा
इस प्रश्न का सही उत्तर है, विकल्प...
(ब) रुमाल झपट्टा
Explanation:
रूमाल झपट्टा बैठकर खेले जाने वाला खेल नहीं है। इस खेल को खेलने के लिए गति खड़े होकर गतिविधि करनी पड़ती है। यह एक मैदान में खेला जाने वाला खेल है। जिसमें खिलाड़ी दो दलों में बंटे होते हैं और मैदान के बीच करीब एक मीटर का गोल घेरा बनाकर बनाते हैं। घेरे में एक रुमाल रखते हैं, गोल घेरे के दोनों ओर समान दूरी पर ही के लाइन खींच देते हैं जो करीब 10 फीट होती है। दोनों दलों के खिलाड़ियों को क्रम से उनकी बारी तथा नंबर दिये जातें है। फिर वो नंबर बोलते हैं, जो निर्णायक अंक होता है। उस अंक वाले खिलाड़ी को रूमाल उठाने का प्रयत्न करना पड़ता है। रुमाल सहित अपने दल में सुरक्षित पहुंचने पर उस दल को एक अंक मिलता है और फिर दूसरा खिलाड़ी उसका पीछा करता है। जो दल सबसे 15 अंक बना लेता है, वो दल विजयी होता है।