Hindi, asked by sunandajadhav8840, 8 months ago

बादल आए किंतु पानी नहीं बरसा निम्नलिखित वाक्यों का रचना के आधार पर भेद पहचान कर लिखिए​

Answers

Answered by parisingh9
24

Explanation:

sanyukt Vakya

hope it will help you

Answered by bhatiamona
7

बादल आए किंतु पानी नहीं बरसा निम्नलिखित वाक्यों का रचना के आधार पर भेद पहचान कर लिखिए​ :

रचना के आधार पर वाक्य का भेद संयुक्त वाक्य है |

संयुक्त वाक्य :  बादल आए किंतु पानी नही बरसा।

व्याख्या :

संयुक्त वाक्य : सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल अथवा मिश्र वाक्य अव्ययों द्वारा सयुंक्त होते हैं। संयुक्त सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल वाक्यों को और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि का प्रयोग करके किया जाता है |

उदाहरण के लिए-

  • उसने बहुत परिश्रम किया किन्तु सफल नहीं हो सका।
  • आरती बहुत बीमार थी अतः स्कूल नहीं आई ।
Similar questions