बादल आकाश में छाए है कौन सी क्रिया है
Answers
प्रश्न :- बादल आकाश में छाए है कौन सी क्रिया है ?
उत्तर :- सकर्मक क्रिया |
क्रिया की परिभाषा :-
वह शब्द जो हमें किसी काम के करने या होने का बोध कराते हैं, वे शब्द क्रिया कहलाते हैं । जैसे: पढ़ना, लिखना, खाना, पीना, खेलना, सोना आदि।
क्रिया के उदाहरण: -
मोहन पुस्तक पढता है ।
घोडा बहुत तेज़ दौड़ता है।
क्रिया के दो भेद :-
1. अकर्मक क्रिया
जिस क्रिया का फल कर्ता पर ही पड़ता है वह क्रिया अकर्मक क्रिया कहलाती हैं । इस क्रिया में कर्म का अभाव होता है । जैसे : श्याम पढता है ।
इस वाक्य में पढने का फल श्याम पर ही पड़ रहा है । इसलिए पढता है अकर्मक क्रिया है । जिन क्रियाओं को कर्म की जरूरत नहीं पडती या जो क्रिया प्रश्न पूछने पर कोई उत्तर नहीं देती उन्हें अकर्मक क्रिया कहते हैं ।
2. सकर्मक क्रिया
जिस क्रिया में कर्म का होना ज़रूरी होता है वह क्रिया सकर्मक क्रिया कहलाती है । इन क्रियाओं का असर कर्ता पर न पड़कर कर्म पर पड़ता है । सकर्मक अर्थात कर्म के साथ।जैसे : विकास पानी पीता है। इसमें पीता है (क्रिया) का फल कर्ता पर ना पडके कर्म पानी पर पड़ रहा है, यह सकर्मक क्रिया है।