Hindi, asked by 7419182229, 1 year ago

बादल गरजो पंक्ति में अलंकार क्या है
?

Answers

Answered by bhatiamona
0

बादल गरजो पंक्ति में अलंकार क्या है ?

बादल गरजो इस पंक्ति में मानवीकरण अलंकार है।

व्याख्या :

मानवीकरण अलंकार वहां पर होता है, जहां पर प्रकृति के उपादान जैसे नदी, तालाब, पर्वत, भूमि, हवा, जल आदि को मानवीय रूप में प्रस्तुत किया जाता है और उन्हे मानव की तरह क्रिया कलाप करते हुए दर्शाया जाता है।

कवि लोग प्रकृति के तत्वों को अपनी कविता में मानवीय रूप में प्रस्तुत कर कविता को प्रभावशाली बनाते हैं।

दी गई पंक्ति में बादल गरजों में बादल को मानवीय क्रियाकलाप करते हुए दर्शाया जा रहा है इसलिए यहां पर मानवीकरण अलंकार होगा।

Similar questions