Hindi, asked by rushghadge7399, 10 months ago

बादलों के न बरसने से लोगों तथा धरती की क्या दशा हो रही है

Answers

Answered by bhatiamona
3

बादलों के न बरसने से लोगों तथा धरती की क्या दशा हो रही है

बादलों के न बरसने से लोगों तथा धरती की दशा बहुत खराब हो रही थी | कवि कविता में बादलों को बरसने के लिए कहता है |

व्याख्या :

धरती गर्मी से तप रही थी | चारों तरफ़ पानी के लिए तरस रहे थे | पेड़-पौधे सुख रहे थे | धरती में रहने वाला  हर जीव-जंतु पानी के बिना तड़प रहा था | सभी प्राणी गर्मी के कारण उदास हो रहे थे | सभी की हालत बहुत खराब थी |

Answered by ishachisty
0

Answer:

पेड़ पौधे सूख रहे हैं तथा जीव-जन्तु पानी के अन्दर के जीव त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। प्राणि जगत की यह दयनीय दशा उनसे देखी नहीं जा रही है। 2. कवि ने बादलों का आह्नान मानवता को और धरती को गर्मी के प्रभाव से बचाने के लिए किया है।

Similar questions