Science, asked by mohitinheat, 1 year ago

बादल क्यों गरजते हैं और आकाश नीला क्यों दिखाई देता है।​

Answers

Answered by Anonymous
0

धनात्मक और ऋणात्मक आवेशित बादल जब एक-दूसरे के समीप आते हैं तो टकराने से अति उच्च शक्ति की बिजली उत्पन्न होती है। ... विद्युत-धारा के प्रवाहित होने से रोशनी की तेज चमक पैदा होती है। आकाश में यह चमक अकसर दो-तीन किलोमीटर की ऊँचाई पर ही उत्पन्न होती है। इस चमक के उत्पन्न होने के बाद हमें बादलों की गरज भी सुनाई देती है

Answer:

दिन के समय जब सूर्य सीधा आकाश में मनुष्य के सिर के ऊपर होता है तो मनुष्य केवल प्रकीर्णन प्रकाश ही देख पाता है. चूंकि बैंगनी रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक एवं लाल रंग का सबसे कम होता है. अतः प्रकीर्णन प्रकाश का मिश्रित रंग हल्का नीला है. इसी कारण आकाश नीला दिखाई देता है.

Similar questions